भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी डोम्माराजू गुकेश ने इतिहास रचते हुए 2024 की वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीत ली है। सिंगापुर में आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने चीन के डिंग लीरेन को 14वें राउंड में हराकर यह उपलब्धि हासिल की। महज 18 वर्ष की उम्र में विश्व चैंपियन बनकर उन्होंने शतरंज इतिहास में सबसे युवा चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बनाया और गैरी कास्पारोव का 1985 में 22 साल की उम्र में चैंपियन बनने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुकेश को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए इसे भारत के लिए गर्व का क्षण बताया है। गुकेश की इस जीत से भारतीय शतरंज में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और यह उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करता है।
यह उपलब्धि भारत के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि वे विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, इससे पहले यह गौरव विश्वनाथन आनंद ने हासिल किया था। गुकेश की यह सफलता भारत में शतरंज के प्रति उत्साह को और बढ़ावा देगी।
युद्ध से बचाव को लेकर पूरे यूपी में मॉक ड्रिल कल,...
योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में ट्रांसजेंडर...
UP: संभल के CO अनुज चौधरी का तबादला,
UP: संभल के CO अनुज चौधरी का तबादला,
राजकीय सम्मान के साथ शुभम द्विवेदी का हुआ अंतिम...
LSG vs CSK Highlights: आखिरी ओवर में सीएसके की जीत, लखनऊ के हाथ...